उत्तराखंड

ट्यूश्न जा रहे छात्र की ट्रक से कुचलकर मौत..

ट्रक की टक्कर से तीन की मौत,एक घायल..

उत्तराखंड: रानीपुर में पथरी पावर हाउस के तिराहे पर खड़े ट्रक को सिडकुल से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमे एक छात्र और दो चालकों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक घायल हुआ हैं।

पुलिस के अनुसार हादसा गुरूवार दोपहर बाद हुआ, एक ट्रक पथरी पावर हाऊस तिराहे के पास खड़ा था। ट्रक चालक अली हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार और एक अन्य चालक शेर सिंह पुत्र तेजराम निवासी गांव थेरेसा संभल उत्तर प्रदेश ट्रक के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। उसी वक्त सिडकुल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिसमे दोनों चालक घायल हो गए। ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था। कि उसने पास से जा रही एक साइकिल और एक स्कूटर को भी टक्कर मार दी।

 

जिसमे स्कूटर सवार संदीप पुत्र फूल सिंह निवासी मोहनपुरा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की और साइकिल सवार छात्र विनीत पुत्र नीरज गिरी निवासी दक्ष एनक्लेव रावली महदूद रानीपुर हरिद्वार इस दुर्घटना में घायल हो गए। आनन-फानन में चारों को अस्पताल ले जाया गया। जहां छात्र विनीत, चालक शेर सिंह और अली हुसैन की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौके से आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश तेजी कर दी है। उधर हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। गैस प्लांट चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत ने बताया कि संदीप की हालत में सुधार है। अन्य तीनों की मौत हो चुकी है। छात्र ट्यूश्न पढ़ने के लिए जा रहा था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top