उत्तराखंड

कर्नल कोठियाल ने दी बाबा केदार को थ्रीटियर सुरक्षा

केदारनाथ। करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक केदारनाथ के पुनर्निर्माण की पटकथा बुलंद हौसले, विपरीत परिस्थितियों से जूझने और अनथक मेहनत करने वाले सेना के जांबाज कर्नल अजय कोठियाल ने लिखी। कर्नल कोठियाल और उनकी टीम ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों को इतनी मजबूती दी है कि आज हजारों श्रद्धालु बेखौफ केदारनाथ पहुंच रहे हैं। सेना के इस जांबाज और उनकी टीम की प्रशंसा इसलिए बनती है कि आपदा से तहस-नहस हो चुके केदारपुरी तक पहुंचने का रास्ता बनाने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने तीन साल का समय मांगा था लेकिन कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में निम की टीम ने यह रास्ता तीन माह में ही तैयार कर दिया था। आज केदारनाथ पूरी तरह से सुरक्षित है।

यदि 2013 की तर्ज पर कोई ग्लेशियर भी आता है तो केदारपुरी का कुछ नहीं बिगड़ेगा। कर्नल कोठियाल ने और सीबीआरआई रुड़की ने केदारपुरी को थ्रीटियर सुरक्षा दी है। मंदिर के ऊपरी भाग में पहले पत्थरों की मजबूूत दीवार बना दी गई है। यदि चोराबाड़ी से जलसैलाब आएगा तो इस दीवार को डिगा नहीं सकेगा और जलसैलाब दो भागों में बंट जाएगा। इसके बाद यदि सैलाब के साथ बोल्डर व पत्थर आते हैं तो दूसरे चरण में बहुत ही मजबूत लोहे का जाल जो कि 180 मीटर तक फैला है, वह पत्थरों व बोल्डर को रोक लेगा। लोहे का यह जाल राॅकनेट सिस्टम से बना है। इसमें आईएसएमबी 350, 150 और 200 लगा है, यह मैका फ्री नेट है। मंदाकिनी का पानी यदि पूरे वेग से भी तीसरे चरण की सीमेंटिड दीवार से टकराएगा तो भी दीवार का कुछ नहीं बिगड़ेगा। मंदाकिनी का पानी सरस्वती और खुद की नदी से मिलकर केदारपुरी से दूर हो जाएगा। यह सब संभव कर दिखाया है कर्नल कोठियाल व उनकी टीम ने।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top