जूनियर ट्रैफिक फोर्स को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ..
साइबर क्राइम व गौरा शक्ति एप्प की जानकारी भी दी..
रुद्रप्रयाग। पुलिस विभाग की ओर से अटल आदर्श राइंका रुद्रप्रयाग के जूनियर ट्रैफिक फोर्स में शामिल 16 छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही पुलिस ने साइबर क्राइम एवं गौरा शक्ति एप्प के बारे में भी जानकारी दी।
राजकीय इंटर कॉलेज के 16 छात्रों को स्वैच्छिक रूप से जूनियर ट्रैफिक फोर्स में सम्मिलित हुए छात्रों के परिजनों एवं विद्यालय प्रबन्धन से भी स्वीकृति प्राप्त की गई थी। जूनियर ट्रैफिक फोर्स में सम्मिलित सभी छात्रों को टी शर्ट एवं कैप के साथ ही यातायात कार्टून किताब वितरित की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने जूनियर ट्रैफिक फोर्स में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी दी।
प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्पलाइन ज्योति कंडारी ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को महिला एवं बालकों सम्बन्धी अपराधों की जानकारी दी। साथ ही गौरा शक्ति एप्प, डायल 112 व साइबर हैल्पलाइन 1930 के बारे में भी जानकारी प्रदान की। विद्यालय प्रबन्धन ने जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर यातायात से उपनिरीक्षक राजपाल नेगी व महिला आरक्षी इंद्रा समेत विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।
