उत्तराखंड

सफाई कर्मी करेंगे 2 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल..

नपा अध्यक्ष के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन..

11 सूत्री मांगों पर जल्द कार्रवाई की मांग..

रुद्रप्रयाग:  देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने 11 सूत्री मांगों के निराकरण न होने पर रोष जताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर 2 मई से अनिश्चिकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। नपा अध्यक्ष गीता झिक्वांण से मिले सफाई कर्मियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने निकाय सहित अन्य विभागों में सफाई कार्य के लिए ठेका व्यवस्था को बंद करने, सफाई कर्मियों की स्थायी पदों पर भर्ती शुरू करने, संविदा, मोहल्ला स्वच्छता समिति, दैनिक वेतन, आउटसोर्स व उपनल में तैनात कर्मियों को नियमित करने, अकेंद्रित व केंद्रित कर्मचारियों की नियमावली में संशोधन कर पर्यावरण मित्रों को कनिष्ठ सहायक व पर्यावरण पर्यवेक्षक, सफाई निरीक्षक और चालक के पदों पर पदोन्नति देने की मांग की है।

 

साथ ही वर्तमान में प्रचलित पेंशन योजना, एनपीएस के स्थान पर सफाई कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने, जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा करने, राज्य कर्मचारियों की भांति धुलाई भत्ता व टूल भत्ते में वृद्घि देने सहित अन्य मांगों के निराकरण की बात भी कही। बताया कि आगामी एक मई को प्रदेशभर के सफाई कर्मचारी देहरादून में सीएम आवास का घेराव करेंगे। साथ ही मांगों की पूर्ति नहीं होने पर दो मई से अनिश्चिकालीन हडताल के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर अध्यक्ष राकेश, महासचिव आनंद सिंह, संरक्षक नरेश कुमार, रिंकू कुमार, सुंदर कुमार, विशनपाल, देवराज, रिंकू कुमार समेत अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top