उत्तराखंड

स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन , जिलाधिकारी ने दिये अधिकारियों को निर्देश

रुद्रप्रयाग। स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाये जाने की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी कार्यालध्यक्ष अपने-अपने कार्यालय एवं जिला कार्यालय में प्रातः साढ़े नौ बजे ध्वाजारोहण करेंगे। इसके बाद वृक्षारोपण भी किया जायेगा। निर्णय लिया गया कि प्रातः छः बजे से शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी आयोजित की जायेगी। प्रभात फेरी शिक्षा विभाग कार्यालय से प्रारम्भ होकर पेटेªाल पंप तक जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रभात फेरी में जिला स्तरीय अधिकारी को प्रतिभाग करने के लिए कहा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे विद्यालयों में देश-भक्ति से ओत-प्रोत नाटक, गोष्ठी तथा निबंध लेखन की प्रतियोगिताएं भी आयोजित करें। उन्होंने प्रभात फेरी के दौरान यातायात की समुचित व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को कहा।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एवं 15 अगस्त को सांय छः बजे से रात्रि 11 बजे तक सभी सरकारी भवनों तथा इमारतों को प्रकाशमान कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अगस्त्यमुनि क्रीडा मैदान में खेल विभाग की ओर से क्रास कन्ट्री एवं खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरण के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जनपद के समस्त तहसीलों एवं विकासखण्ड़ों में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर अपने कार्यालयों के कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में ब्लाॅक प्रमुख अगस्त्यमुनि जगमोहन सिंह रौथाण, अपर जिलाधिकारी गिरीश चन्द गुणवन्त, उपजिलाधिकारी सदर देवानन्द, उपजिलाधिकारी देवमूर्ति यादव, तहसीलदार जखोली शालिनी मौर्य, जिला विकास अधिकारी ए.एस. गुंज्याल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एसके झा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ रमेश सिंह नितवाल, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एल.एस.दानू, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक विद्याशंकर चतुर्वेदी सहित जनपद के जिला स्तरीय अधिकारी मौजदू थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top