उत्तराखंड

35 बसों के परमिट रद्द करने की कार्रवाई शुरू

हड़ताल पर हैं निजी बस ऑपरेटर
देहरादून। देहरादून में निजी बस आपरेटरों के खिलाफ आज आरटीओ ने कड़ी कार्रवाई की। करीब 35 बसों को नोटिस देकर उनके परमिट रद्द करने की कार्रवाई शुरू हुई है। देहरादून में करीबन 325 निजी बस ऑपरेटर्स है, जो देहरादून के अलग-अलग रूट्स पर अपनी सेवाएं देते हैं। लेकिन पिछले 2 दिन से निजी बस ऑपरेटर हड़ताल पर हैं। इस कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

निजी बस ऑपरेटरों की मांग है कि शहर में पुलिस और परिवहन विभाग उन बसों और ऑटो के खिलाफ कार्रवाई करें जिनके परमिट नहीं बने हुए हैं। साथ ही यह निजी बस ऑपरेटर लगातार परिवहन और पुलिस विभाग की जांच का विरोध कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों सरकार के इन दोनों प्रमुख विभागों ने कई निजी बस आपरेटर्स के चालान काटे। इसके चलते यह सभी निजी बस आपरेटर्स इकट्ठे हो गए और विभाग के खिलाफ हड़ताल पर चले गए। परिवहन विभाग के आला अधिकारियों के साथ निजी बस आपरेटर्स की कल और आज दो बार बैठक हो चुकी हैं। लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पाया। शनिवार को करीब 35 बसें हड़ताल के कारण आरटीओ ऑफिस के बाहर खड़ी कर दी। इस कारण आरटीओ ऑफिस में लाइसेंस बनवाने और तमाम दूसरे कार्यों के लिए आने वाले लोगों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ा। आरटीओ कार्यालय ने निजी बस ऑपरेटर की इस हरकत को भी गंभीरता से लेते हुए इसे सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने वाली हरकत बताया। विभाग ने अपने आला अधिकारियों को विश्वास में लेकर इन 35 बसों के परमिट रद्द करने की कारवाई कर दी है। अब देखना यह है कि परिवहन विभाग निजी बस आपरेटर्स के खिलाफ कितना सख्त रुख अपनाता है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top