देश/ विदेश

आतंकी हमले के एक दिन बाद तीर्थ यात्रियों की बस पर पथराव

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. ऐसे में हमले के अगले दिन अमरनाथ यात्रियों पर पथराव की घटना हुई.

जानकारी के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा पर गए यात्रियों की बसों पर बालटाल और कटरा के बीच पथराव किया गया. जिन बसों पर पथराव किया गया उनमें इंदौर के यात्री सवार थे.

इंदौर से अमरनाथ यात्रा पर गए नरेंद्र शर्मा ने फोन पर घटना की पुष्टि की. इस यात्री ने इंदौर एडीएम अजयदेव शर्मा से भी बात की और पूरी घटना की जानकारी साझा की. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि यात्रा में लगे सुरक्षाकर्मियों का स्थानीय लोगों से किसी बात पर विवाद हुआ था.

स्थानीय लोग उस समय तो वापस लौट गए लेकिन बालटाल और कटरा के बीच जब यहां से यात्री बसें गुजरीं तो स्थानीय लोगों ने बसों पर पथराव कर दिया.

हालांकि, इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. घटना की पुष्टि के बाद इंदौर एडीएम अजयदेव शर्मा ने सभी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर इंदौर एसपी को निर्देश जारी किए और पूरी घटना के संबंध में जानकारी लेने को कहा है. इंदौर जिला प्रशासन भी शहर से अमरनाथ यात्रा पर गए लोगों की जानकारी भी जुटा रहा है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top