उत्तराखंड

देशरक्षा करते हुए जम्मू-कश्मीर में तैनात उत्तराखंड का सपूत शहीद..

देशरक्षा करते हुए जम्मू-कश्मीर में तैनात उत्तराखंड का सपूत शहीद..

 

 

उत्तराखंड: जम्मू-कश्मीर तैनात उत्तराखंड के एक जवान का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां कड़कती ठंड और भारी बर्फबारी में देश रक्षा के लिए तंगधार सेक्टर में तैनात एक जवान का निधन हो गया है। मृतक जवान कोटद्वार का बताया जा रहा है। जवान की शहादत की खबर से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक जवान की पहचान कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत शिवपुर निवासी 17 गढ़वाल राइफल्स में तैनात सूबेदार जीतेंद्र जुयाल के रूप में हुई है।

उनके घर पर उनकी पत्नी, एक पुत्री व एक पुत्र हैं। बताया जा रहा है कि वह करीब बीस दिन पूर्व ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर वापस लौटे थे। उनकी तंगधार सेक्टर में थी। वह अपने क्षेत्र के गश्त के लिए निकले थे। इस दौरान उनकी हृदय गति रुक गई। जिससे वह जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में जवान को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषत कर दिया है। जवान की शहादत की खबर से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। जवान के पार्थिव शव को लाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वहां हो रही भारी बर्फबारी के चलते पार्थिव देह अभी दिल्ली नहीं पहुंच पाया है।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top