उत्तराखंड

उत्तराखंड की शैलजा पांडे 61वीं रैंक हासिल कर बनीं आईएएस..

उत्तराखंड की शैलजा पांडे 61वीं रैंक हासिल कर बनीं आईएएस..

शैलजा पांडे ने इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रानिक्स में इंजीनियरिंग की हैं..

 

 

 

उत्तराखंड: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। जिसमें उत्तराखंड की होनहार बेटी शैलजा पांडे ने 61 वा रैंक हासिल किया है जिससे पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है नैनीताल की शैलजा पांडे की 61वीं रैंक आई है। शैलजा पांडे ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता दीप चंद्र पांडे और बीडी पांडेय अस्पताल नैनीताल में डॉक्टर शोभा पांडेय की बेटी हैं। शैलजा ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में जिला टॉप किया था। वर्तमान में वह इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस (आईएएएस) की अहमदाबाद में ट्रेनिंग ले रही हैं।

 

दीप चंद्र पांडे का कहना हैं कि शैलजा की सिविल सेवा की परीक्षा में ऑल इंडिया में 61 वीं रैंक आई है। शैलजा ने एनआईटी हमीरपुर से इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रानिक्स में इंजीनियरिंग किया। इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस में सलेक्शन होने के बाद वह अहमदाबाद में प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने सेंटमेरी कान्वेंट स्कूल नैनीताल से 2011 में हाईस्कूल और 2013 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। दोनों ही परीक्षाओं में वह टॉपर रहीं और विद्यालय के रोल ऑफ मेरिट लिस्ट में उसका नाम दर्ज है। मूल रूप से मझेड़ा (प्रेमपुर) गरमपानी, नैनीताल निवासी शैलजा का परिवार वर्तमान में लोअर डांडा कंपाउंड जू रोड नैनीताल में रहता है।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top