उत्तराखंड

शहीदों के सर्वोच्च बलिदान से मिला राज्य: मंगेश

राज्य स्थापना दिवस पर अगस्त्यमुनि में कार्यक्रमों का आयोजन

शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित, सूचना विभाग की पुस्तक का विमोचन… 

प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित… 

लक्की ड्रा विजेताआंे को दिये गये उपहार… 

रुद्रप्रयाग। मंदाकिनी शरदोत्सव मेले में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने राज्य आन्दोलन में शहीद अशोक कैशिव की माता धूमा देवी एवं शहीद यशोधर बेंजवाल के पुत्र संदीप बेंजवाल को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सूचना विभाग की पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने राज्य आन्दोलन में शहीद हुए आन्दोलनकारियों को नमन करते कहा कि उनके सर्वोच्च बलिदान से हमें राज्य मिला है। अब हमारा कर्तव्य है कि उनके सपनों के उत्तराखण्ड बनाने में अपना सहयोग दें। राज्य बने 19 वर्ष हो चुके हैं।

इन वर्षों में राज्य ने हर क्षेत्र में काफी तरक्की की है। रुद्रप्रयाग जनपद में पर्यटन की असीम सम्भावनाएं हैं। इसे दुनिया के नक्शे में लाने की आवश्यकता है। जनपद में हर प्रकार के मौसम के अनुरूप उद्यानीकरण की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे जनपद स्वरोजगार के क्षेत्र अग्रणीय जनपदों में शामिल हुआ है। पिछले वर्षों से अगस्त्यमुनि में लगने वाले मन्दाकिनी शरदोत्सव ने उत्तरोत्तर प्रगति की है।

इस प्रकार के मेले न केवल हमारी सांुस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं संवर्द्धन करते हैं बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में भी सहायक सिद्ध होते हैं। इस मौके पर अन्तर्राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। चित्रकला में रोहन बुटोला जखोली, दीपक बरसूड़ी, तथा सृष्टि लमगौण्डी को प्रथम पुरस्कार मिला। भाषण में मुस्कान मयाली, दिव्या अगस्त्यमुनि, आइशा ऊखीमठ को प्रथम पुरस्कार मिला। निबन्ध में अनुज मयाली, खुशबू जखोली, अंजलि गुसाईं अगस्त्यमुनि तथा संतोषी लमगौण्डी को प्रथम पुरस्कार मिला।

राज्य स्थापना दिवस पर हुई क्विज प्रतियोगिता गौरी मेमेारियल स्कूल के नाम रही। द्वितीय स्थान पर चिल्ड्रन एकेडमी एवं सरस्वती विद्या मन्दिर रहे, जबकि राबाइंका अगस्त्यमुनि तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर जिला उपनिबन्धक अधिकारी योगेश जोशी द्वारा सात कास्तकारों को पंडित दीनदयाल योजना के अन्तर्गत ब्याजमुक्त ऋण बांटे गये। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा शुक्रवार को हुए लक्की ड्राॅ के विजेताओं को जिलाधिकारी ने पुरस्कार वितरित किया।

इसके साथ ही स्वच्छता अभियान में सहयोग करने वाले दस महिला समूहों एवं पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया। मेले में गढ़गौरव कला संगम द्वारा रंगारंग काय्रक्रम की प्रस्तुति दी गई। वहीं जलागम द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं को प्रदर्शित करने तथा उसका लाभ लेने के उद्देश्य से जनता को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। लोक कलाकार दौलतसिंह तथा सुलोचना देवी द्वारा बगड़वाल गीतों की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। मेले की तीसरी संध्या प्रदेश के ख्यातिप्राप्त गायक साहबसिंह रमोला, आकांक्षा रमोला, वीरेन्द्र राजपूत, अजय नौटियाल एवं अर्जुन तनवर के नाम रही। जिनके गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे।

इससे पूर्व स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न विद्यालयों द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जिसकी सलामी जिलाधिकारी ने ली। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, राइका अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य जेपी चमोला, गौरी मेमोरियल के प्रबन्धक रमेश चमोला, बीडीओ सीपीसेमवाल, रमेश बेंजवाल, मेला समिति के संयोजक विक्रम नेगी, महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल, सभासद उमा भट्ट, दिनेश बेंजवाल, मंजू देवी, सुचिता देवी, वन्दना देवी, विजय चमोला, मोहनरौतेला, विक्रम झिंक्वाण आदि थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top