उत्तराखंड

कल से शुरू होगी सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता..

कल से शुरू होगी सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता..

स्व0 श्री संदीप मोहन चमोला की पुण्य स्मृति में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता..

 

 

 

 

18 फरवरी यानि कल से सचिवालय में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के शुरू होने जा राशि हैं। इस संबंध में आज उत्तराखण्ड सचिवालय क्रिकेट क्लब की बैठक आयोजित की गयी थी। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।

 

 

 

 

उत्तराखंड: 18 फरवरी यानि कल से सचिवालय में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के शुरू होने जा राशि हैं। इस संबंध में आज उत्तराखण्ड सचिवालय क्रिकेट क्लब की बैठक आयोजित की गयी थी। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। जिसमे कहा गया हैं कि 18 फरवरी से 28 फरवरी तक महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित उत्तराखण्ड सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता स्व0 श्री संदीप मोहन चमोला (राज्य आंदोलनकारी/ समीक्षा अधिकारी) की पुण्य स्मृति में आयोजित की जाएगी जिनका निधन गत वर्ष कोविड-19 के कारण हो गया था।

 

आपको बता दे कि उक्त प्रतियोगिता टी-20 फार्मेट में कलर ड्रेस, व्हाइट बॉल से खेली जाएगी। जिसमें सी.ए.यू से अनुमन्य अम्पायर, रेफरी, स्कोरर होंगे। खिलाड़ियों को जलपान एवं मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की जाएगी। प्रतियोगिता में सचिवालय ए, सचिवालय डेन्जर्स, सचिवालय हरिकेन,सचिवालय लॉयन्स, सचिवालय इमर्जिंग, सचिवालय ईगल्स,सचिवालय वॉरियर्स, सचिवालय विंग्स, सचिवालय राइजिंग कुल 09 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

 

क्लब के अध्यक्ष श्री अनिल जोशी का कहना हैं कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सचिवालय में कार्यरत कार्मिको, अधिकारियों के मध्य सामंजस्य, तालमेल को बढ़ावा देना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच 28 फरवरी 2022 को महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी खिलाड़ियों, टीमों एवं सचिवालय परिसर में जबरदस्त उत्साह है।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top