उत्तराखंड

एसडीएम ने छात्रों को गर्म कपड़े किए वितरित…

एसडीएम ने छात्रों को गर्म कपड़े किए वितरित… 

गोद लिए स्कूल का उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण…

रुद्रप्रयाग। खादी एवं ग्राम उद्योग अधिकारी की ओर से गोद लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय नरकोटा का उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक के कार्यालय में जाकर उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें 17 छात्र-छात्राये उपस्थित पाई गयी।

उप जिलाधिकारी ने बच्चों से सवाल-जबाव भी किए, जिसका उत्तर बच्चों ने बखूबी से दिया। उप जिलाधिकारी ने माध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। खादी एवं ग्राम उद्योग अधिकारी कमल कुमार रावत ने गोद लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय नरकोटा में बच्चों को स्वेटर, टैªकसूट, टोपी तथा दो जोड़ी मोजे बच्चों को उपजिलाधिकारी सदर के माध्यम से वितरित की। ग्राम वासियों ने इस कार्य की प्रशंसा की।

इस अवसर उप जिलाधिकारी सदर को गामीणों ने गांव की समस्याओं से भी अवगत कराया। इस अवसर पर नरकोटा की प्रधान श्रीमती ऊषा देवी, अभिभावक संघ अध्यक्ष श्रीमती अनिता देवी, पूर्व प्रधान सत्यप्रसाद भट्कोटि, भगवती प्रसाद सिलोडी, प्रमोद भट्ट, वैयक्तिक सहायक ओमप्रकाष बिष्ट, प्रधानाध्यापक सोहनलाल टम्टा, आंगनबाडी कार्यकत्री श्रीमती अनिता देवी, सहायक श्रीमती गुड्डी देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top