उत्तराखंड

27 को प्रदेशभर में सत्याग्रह आंदोलन करेगी कांग्रेस..

27 को प्रदेशभर में सत्याग्रह आंदोलन करेगी कांग्रेस..

हाईकमान का अग्निपथ पर फोकस करने का संदेश..

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: ईडी के मुद्दे को पीछे छोड़ अब प्रदेश कांग्रेस अग्निपथ पर आगे बढ़ेगी। इस संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इस मुद्दे पर पार्टी प्रदेशभर में 27 जून को सत्याग्रह आंदोलन करेगी। इस संबंध में भी एआईसीसी की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 

23 जून को ईडी में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की पेशी, अग्निपथ योजना और आने वाले दिनों में राष्ट्रपति पद पर होने वाले चुनाव के संबंध में प्रदेश कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओं को दिल्ली बुलाया गया था। एक दिन पहले ही मंगलवार को विधायक मदन बिष्ट, खुशहाल सिंह अधिकारी, राजेंद्र भंडारी और मयूख महर को छोड़कर सभी विधायक दिल्ली पहुंच गए थे।

इनके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सांसद प्रदीप टम्टा की भी दिल्ली में मौजूदगी रही। इस दौरान एआईसीसी दफ्तर में वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन में प्रदेश के नेताओं से ईडी के मुद्दे को छोड़कर अग्निपथ योजना पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

उनका कहना हैं कि प्रदेश के नेता इस योजना के विरोध में उतरे युवाओं का नेतृत्व करें और इस योजना की खामियां जनता तक पहुंचाएं। इसके अलावा आने वाले दिनों में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के संबंध में भी पार्टी नेताओं से एकजुट रहने को कहा गया।

 

सभी विधायकों से इस संबंध में शपथपत्र भी भरवाए गए। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना हैं कि केंद्रीय नेतृत्व से मिले मार्गदर्शन के अनुसार ही पीसीसी अग्निपथ योजना के विरोध का खाका तैयार करेगी। सबसे पहले 27 जून को सत्याग्रह आंदोलन के जरिये केंद्र सरकार को चेताने का काम किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top