उत्तराखंड

राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता पुणे के लिए साक्षी को मिला क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद…

साक्षी को मिला क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद…

उत्तराखंड : “मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” के सयोजक इंजीनियर भवानसिंह रावत के आवाहन पर ग्राम तेफना मे आज क्षेत्रवासियों ने साक्षी को राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता पुणे के लिए फूलमालाओं व ढोल के साथ विदा किया। सभी क्षेत्रवासियों ने साक्षी को आशीर्वाद दिया। इं. भवानसिंह रावत ने कहा – हमें अपने गाँव की बेटिया, जो घरो व स्कूल का सारा काम के साथ इस प्रकार के प्रतियोगिता मे भी आगे रहते पर गर्व है। और सभी अभिभावकों से निवेदन है वे अपने बच्चों को ऐसे सकारात्मक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करें। 

साक्षी का प्रतियोगिता के बाद भव्य स्वागत किया जायेगा। इस अवसर पर साक्षी के पिता राम सिंह राणा व माता जी विमला देवी ने अपने लडकी को आशीर्वाद देते हुए, सभी लोगों को धन्यवाद दिया तथा वे बहुत भावुक हो उठे। जूनियर हाईस्कूल,प्राइमरी स्कूल तेफना, मलारी के छात्र-छात्राओं ने बैडबाजा से विदा किया।

इस अवसर पर बीरेंद्र सिंह रावत(प्रधान कोट कंडारा), दीपक कंडेरी प्रधान तेफनाअवतार सिंह बिष्ट,संजय कंडेरी,मोहनसिंह राणा,श्रीमती सावित्रीदेवी, धूम देवी आदि ग्राम वासी उपस्थित थे !!

मंगरोली मे भी गाँववालो ने फूलमालाओं से विदा किया। नन्दप्रयाग मे शिवानी वैष्णव नं.पं. अध्यक्षा व व्यापार सभा टैक्सी युनियन व अन्य लोगों ने बिदा किया।

“मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” देवलीबगड के लोगों ने भी फूलमाला औ से बिदा कर जीत की कामनाएं की। इस अवसर पर बलवीर सिंह राणा, मनोज, सुरेन्द्र सिंह राणा
क्षेत्र मे बहुत उत्साह का माहौल है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top