उत्तराखंड

नगर क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था करने के निर्देश: उत्पल

रोहित डिमरी

मुख्य सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रसिंग से ली अधिकारियों की बैठक
रुद्रप्रयाग। केन्द्र पोषित प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के क्रियान्वयन, आगामी स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों तथा नगर निकायों के ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रसिंग आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने नगर पालिका क्षेत्रों में पेयजल, स्ट्रीट लाईट, सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। समस्त क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के विषय में सेंसटाइज करने को कहा, जिससे इस वर्ष स्वच्छता सर्वे में रैकिंग में सुधार आ सके। शहरी क्षेत्रों में विकास की सुनियोजित योजना बनाकर जिलाधिकारी को शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ईओ नगर पंचायत ऊखीमठ द्वारा वीसी में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त ईओ द्वारा नगर क्षेत्रों में साफ-सफाई पर ध्यान न देने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रातः छः बजे खुले में शौच करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। नगर पालिका व पंचायतों के पास पर्याप्त फंड की व्यवस्था होने के बावजूद प्रयोग न करने पर नगर पंचायतों को प्रस्ताव तैयार कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी देवानंद, एसडीएम सदर मुक्ता मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका दरबान सिंह राणा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार, तहसीलदार ऊखीमठ जयराम बधाणी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top