उत्तराखंड

सभी प्रमुख राजकीय भवनों में होगी प्रकाश की व्यवस्था…

कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित होगा गणतंत्र दिवस…

रुद्रप्रयाग:  गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी प्रमुख राजकीय भवनों में प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए कम वोल्टेज के बल्बों व एलईडी का उपयोग किया जाएगा।

जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में 72वें गणतंत्र दिवस समारोह मनाए जाने को लेकर अपर जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रातः साढ़े नौ बजे सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। मुख्य समारोह गुलाबराय मैदान में आयोजित किया जायेगा। गुलाबराय मैदान में साढ़े दस बजे मुख्य अतिथि की उपस्थिति में सामूहिक ध्वारोहरण किया जाएगा।

 

इस दौरान जिले के स्वतंत्रता सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली, सहायक परियोजना अधिकारी रमेश चंद्र, कृषि अधिकारी एस.एस.वर्मा, सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चैधरी, जिला पूर्ति अधिकारी बचन सिंह रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी के0एन0 गैरोला, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top