उत्तराखंड

जिला मुख्यालय के बस अड्डे पर रामलीला की धूम…

जिला मुख्यालय के बस अड्डे पर रामलीला की धूम...

जिला मुख्यालय के बस अड्डे पर रामलीला की धूम…

रुद्रप्रयाग। इन दिनों जिला मुख्यालय में श्री शक्ति संस्कृति एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट के तत्वाधान में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस रामलीला में जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ वयापारी आदि मुख्य किरदार निभा रहे हैं। रामलीला के चलते जिला मुख्यालय का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

गुरुवार को रामलीला में सीता स्वयंबर लीला का आयोजन किया गया। श्री राम द्वारा भगवान शिव के पुराने धनुष को तोड़ने के बाद भगवान राम और माता सीता का विवाह संपन्न होता है। इससे पूर्व स्वयंबर में लंकापति रावण भी धनुष को तोड़ने पहुँचते हैं, लेकिन भविष्यवाणी होने के कारण रावण धनुष नहीं तोड़ते हैं। रामलीला में जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस जिला प्रवक्ता नरेंद्र बिष्ट ने रावण का शानदार किरदार निभाया।

इसके अलावा रूपेश सेमवाल ने वाणासुर, दीपेश नौटियाल राम, आयुष बहुगुणा लक्ष्मण, वैभव नौटियाल सीता का किरदार निभा रहे हैं। जबकि जगदीश नेगी, अमर सिंह नेगी, युवा लोकगायक कुलदीप कपरवान, त्रिलोक बिष्ट, गणेश बिष्ट, सतीश नौटियाल आदि अनेक किरदार निभा रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top