उत्तराखंड

डीएम ने निर्माणाधीन रेल विकास परियोजना के कार्यों का किया निरीक्षण..

सुरंग निर्माण से गांव के ऊपर बना होल, ग्रामीणों में दहशत..

धूल से बचाव के लिये नियमित पानी का छिड़काव करे रेल विकास निगम..

भूगर्भीय व तकनीकी जांच के आधार पर ही होगा निर्माण कार्य..

रुद्रप्रयाग:  जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी मनुज गोयल ने रेल परियोजना प्रभावित गाँव नरकोटा और खांकरा का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्माणदायी कम्पनियों को सख्त निर्देश दिए कि जनहित के मद्देनजर कार्य किये जाएं। गांव की जो भी परिसंपत्ति निर्माण कार्य से डैमेज हो रही है, उसका पहले निर्माण किया जाय ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने सबसे पहले रेल परियोजना प्रभावित गाँव नरकोटा का भ्रमण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में रेल लाइन निर्माण कार्य से दो मुख्य संपर्क मार्ग ध्वस्त हुए है, जिनकी जगह फिलहाल वैकल्पिक मार्ग बनाये गए है, लेकिन दोनों वैकल्पिक मार्गो की स्थिति बेहद खतरनाक है और दुर्घटना खतरा बना हुआ है।

 

 

इसके साथ उन्होंने गाँव के अन्तर्गत होने वाले किसी कार्य को ग्राम पंचायत समिति को विश्वास में लेकर करने की बात कही। जिस पर जिलाधिकारी ने इस संबंध में ग्राम प्रधान व रेल अधिकारियो से बैठक कर उचित कार्यवाही की बात कही।

इसके बाद जिलाधिकारी ने खांकरा गांव का भ्रमण किया। सबसे पहले निर्माणाधीन सुरंग के कार्य का निरीक्षण किया। वहीं जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान नरेंद्र ममगाई, प्रदीप मलासी ने बताया कि टनल निर्माण से गाँव के ऊपर दरार पड़ गई है, जिससे कभी भी बड़ा खतरा हो सकता है। कई घरों में भी सुरंग निर्माण से दरारें पड़ रही हैं।

 

इस संबंध में जिलाधिकारी ने तत्काल मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी और जनहित के मद्देनजर ही उचित कार्यवाही होगी।

इस मौके पर प्रधान कैलाश चंद्र, दिगंबर प्रसाद, दिनेश ममगाई, सुनील जुगराण, अरविंद राणा, दिवाकर, ओमकार नौटियाल, सतीश रतूड़ी, मीना देवी, सिद्धि देवी, विमला देवी, धनेश्वरी, रजनी सहित कई लोग मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top