खेल

बाय बाय 2020: नहीं दिखेंगे ये खिलाडी इंटरनेशनल क्रिकेट में

इंटरनेशनल क्रिकेट

बाय बाय 2020: नहीं दिखेंगे ये खिलाडी इंटरनेशनल क्रिकेट में

खेल : कोरोना वायरस महामारी की वजह से साल 2020 खेल जगत के लिए भी काफी खराब रहा है. कोविड-19 की वजह से खिलाड़ी और फैन्स दोनों की लंबे वक्त तक घरों में कैद रहे. कई महीने तक घरों में कैद रहने के बाद जुलाई में कुछ क्रिकेटर स्टेडियम में वापस लौटे. बायो बबल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज के साथ क्रिकेट की मैदान पर वापसी हुई. इंडियन प्रीमियर लीग जैसा बड़ा टूर्नामेंट भी खेला गया, लेकिन इसी के साथ कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा भी कह दिया. इसी साल पांच शीर्ष खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा कीः

 

 

भारत को दो विश्व कप और एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जितवाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह ने 15 अगस्त 2020 को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. उन्होंने अपने फैन्स के प्यार और समर्थन का शुक्रिया अदा किया. 16 साल लंबे अपने करियर में धोनी ने 350 वनडे में 10773 रन 50.58 की औसत से बनाए. 39 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 90 टेस्ट और 98 टी20 में क्रमशः 4876 और 1617रन 38.09 और 37.60 की औसत से बनाए. हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी आईपीएल 2020 में खेलते हुए नजर आए. इससे पहले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेला.

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के कुछ ही मिनटों बाद सुरेश रैना ने भी 33 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. सुरेश रैना भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे थे. उन्होंने 17 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए एकदिवसीय मैच के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट मैचों में 26.48 के औसत से 768 रन रन बनाए, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. रैना ने 226 वनडे मैच में 35.31 के औसत से 5615 रन बनाए हैं और इस प्रारूप में उनके नाम पांच शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं. रैना ने 78 टी-20 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद तथा 29.16 के औसत से 1605 रन बनाए हैं.

 

 

9 दिसंबर को विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. पार्थिव सोशल मीडिया के जरिये अपने संन्यास का ऐलान किया और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के सपोर्ट का शुक्रिया अदा किया. पटेल ने 17 साल 153 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. 35 साल के पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलते हुए पार्थिव ने 194 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. पार्थिव ने टेस्ट क्रिकेट में 31.13 की औसत से 934 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में 23.7 औसत से 736 रन बनाए हैं. इसके अलावा बतौर विकेटकीपर टेस्ट में 62 कैच लपके और 10 स्टम्पिंग की. पार्थिव के करियर की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन 2004 में दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी के उदय के बाद उन्होंने अपना स्थान गंवा दिया. हालांकि, बाद में कुछ मौके उन्हें मिले, लेकिन उन्हें भुना नहीं पाए.

17 दिसंबर को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. एक वीडियो में 28 साल के आमिर ने टीम प्रबंधन पर मेंटल टॉर्चर के आरोप लगाए. आमिर को न्यूजीलैंड दौरे पर गई 35 सदस्य टीम में शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद ही उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ”नहीं, मैं क्रिकेट से दूर नहीं जा रहा हूं. अगर आपने यहां का माहौल देखा है और जिस तरह से मुझे दरकिनार किया गया है. जब मुझे 35 लड़कों में से नहीं चुना गया तो मुझे वहां एक वेक-अप कॉल मिला. यदि मुझे 35-सदस्यीय टीम में नहीं चुना जाता है, तो यह मेरे लिए एक वेक-अप कॉल है.” आमिर ने अपने इंटरनेशनल करियर में पाकिस्तान के लिए 30 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 119, वनडे में 81 और टी20 में 59 विकेट झटके हैं. पाकिस्तान के लिए आमिर ने आखिरी मैच इसी साल अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था.

 

 

2007 टी-20 वर्ल्ड कप के हीरो आल राउंडर इरफान पठान ने भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की. 35 वर्षीय पठान को कपिल देव के बाद स्विंग और सीम का बादशाह माना जाता था. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 120 वनडे, 24 टी-20 खेले, और 301 विकेट लिए. उन्होंने एक शतक और 11 अर्द्धशतकों के साथ 2821रन बनाए.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top