उत्तराखंड

ग्रामीणों को दिये बड़ी इलायंची की पौध

जड़ी-बूटी योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को दिये बड़ी इलायंची की पौध

रुद्रप्रयाग। भेषज विकास इकाई एवं जिला भेषज सहकारी विकास संघ लिमिटेड द्वारा ग्राम पंचायत लोंगा में 40 किसानों को 155 नाली भूमि पर जड़ी बूटी कृषिकरण के लिए बड़ी इलायची की पौध निःशुल्क वितरित की गई। भेषज विकास इकाई ने छः माह पूर्व ग्राम पंचायत में जड़ी बूटी प्रशिक्षण दिया था, जिसमें इकाई ने किसानों को बड़ी इलायंची उत्पादन के लिए प्रेरित करते हुए ग्राम पंचायत लोंगा को बड़ी इलायंची क्लस्टर के रूप में चयनित किये थे। मंगलवार को सरकार की जड़ी-बूटी योजना के अंतर्गत भेषज विकास इकाई के माध्यम से ग्राम पंचायत लोंगा में किसानों को 7,440 बड़ी इलायंची के पौधे निःशुल्क वितरित किये गये।

इस मौके पर गांव की समस्त महिलाओं तथा स्कूली बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ पौध वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की। इस मौके पर ग्राम पंचायत लौंगा के प्रधान सतीश जोशी, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, भेषज विकास इकाई के जिला समन्वयक संजय कुमार, जड़ी बूटी परिवेक्षक प्रमोद कुमार यादव, ग्राम पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कठैत एवं भगवान सिंह रावत ने भी पौध वितरण कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देते हुए किसानों को बड़ी इलायची उत्पादन के बारे में जानकारी प्रदान की।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top