उत्तराखंड

शिविर की शिकायतों का समय से करें निस्तारण: गुणवंत

शिविर की शिकायतों का समय से करें निस्तारण: गुणवंत

राइंका घिमतोली में तहसील दिवस एवं बउद्देशीय शिविर का आयोजन

दूरस्थ गांव से शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण

रुद्रप्रयाग। तहसील दिवस एवं बहुउद्देशीय शिविर में जनता द्वारा की जाने वाली शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर ही करें। शिकायत निस्तारण के पश्चात निस्तारण की प्रति शिकायकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बात अपर जिलाधिकारी गिरीश गुणवंत ने दूरस्थ क्षेत्र राजकीय इंटर कालेज घिमतोली में आयोजित तहसील दिवस एवं बहुद्देशीय शिविर में उपस्थित अधिकारियों से कही।

तहसील दिवस एवं शिविर में फरियादियों ने पेयजल, सड़क, आवास, विद्युत, आर्थिक सहायता आदि समस्याओं से संबंधित 57 शिकायतें दर्ज कराई गई, जिसमें से 37 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में राजस्व विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि, खाद्य, पशुपालन, उद्यान, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज विभाग, जिला सैनिक कल्याण, विद्युत, ग्राम्य विकास विभाग, वन विभाग, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, सहकारिता, बाल विकास, सेवायोजन आदि विभागों ने स्टाॅल एवं प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को दी गई। तहसील दिवस एवं बहुउद्देशीय शिविर में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा 86 लोगों, आयुर्वेदिक द्वारा 56, होम्योपैथिक 54, लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गयी। कृषि विभाग द्वारा दो हजार पांच सौ के यंत्र एवं छः सौ की रसायन दवाई, पशुपालन विभाग द्वारा 250 पशुओं के लिए दवाई वितरित की गयी। गैस एजेन्सी द्वारा गैस कनेक्शन के फार्म, राजस्व एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आय एवं विभिन्न प्रकार के अन्य प्रमाण पत्र फार्म भरे गये। शिविर में कृषि, पशुपालन, उद्यान विभाग, समाज कल्याण आदि विभागों ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनता को विस्तृत रूप में जानकारी दी।

शिविर में कुण्डा-दानकोट निवासी मनीष सिंह मेवाल ने क्षेत्र में वनीकरण करवाने, मोहन सिंह ने शौचालय निर्माण का भुगतान कराने, प्रताप सिंह ने बच्चे का विकलांग प्रमाण-पत्र बनवाने, अध्यक्ष पीटीए राइका घिमतोली ने स्कूल में रिक्त पडे लिपिक पद में अस्थाई व्यवस्था कराने व गेट की व्यवस्था कराने, समस्त ग्रामवासी ढौडिक ने पेयजल की समस्या से निजात दिलाने, महेन्द्र सिंह ने मां नैणी देवी का सौन्दर्यीकरण व अन्य कार्यो पर कार्य प्रारम्भ करवाने, मोहन सिंह कठैत ने नन्दा देवी कन्या धन योजना का लाभ दिलवाने, प्रधान घिमतोली ने ग्राम में स्थापित बीएसएनएल की सेवा सुचारू रूप से संचालित करवाने, गायत्री देवी ने खडपतियाखाल जागर जवाडी चन्द्रनगर मोटरमार्ग को कैल्वाण तक सम्बद्ध करवाने के संबध में अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने शिविर में विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅल एवं प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी गौरव, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, पीईएमएस नेगी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सीएन काला, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक विद्याशंकर चतुर्वेदी, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चैधरी, जिला पूर्ति अधिकारी के एस केाहली, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पी के गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी बलवन्त सिंह रावत सहित समस्त अधिकारी एवं भारी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top