उत्तराखंड

डीएम ने टैंक निरीक्षण में खामियां पाये जाने पर ठेकेदार को भेजा नोटिस

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश धिल्डियाल ने तल्लानागपुर पेयजल पम्पिंग योजना का निरीक्षण किया। मयकोटी टैंक में निरीक्षण के दौरान उन्होंने लीकेज की समस्या पाई। इस संबध में जिलाधिकारी ने तत्कालीन ठेकेदार को नोटिस तथा रिकवरी के निर्देश दिए। साथ ही पम्पिंग योजना में निम्न गुणवत्ता होने पर तत्कालीन अधिशासी व अवर अभियन्ता के विरूद्व कार्यवाही करने के लिए पेयजल निगम के प्रमुख को पत्र लिखने के निर्देश दिए। सतेरा टैंक के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि टैंक से लीकेज व सीमेन्ट टूटने की समस्या देखी गई। इस पर जिलाधिकारी ने विभाग को तत्कालीन ठेकेदार से पुनः टैैंक निर्मित कराने के साथ ही उपजिलाधिकारी को 133 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सतेरा टैंक के निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि पानी का वितरण ठीक प्रकार से न होने के कारण सभी ग्रामवासियों को जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस सबंध में जल निगम को गांव के पानी वितरण का प्रांकलन तैयार करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई निर्मित सतेराखाल-चोपता-पोखरी मोटरमार्ग का निरीक्षण किया। मोटरमार्ग पर निकासी की उपयुक्त व्यवस्था के लिए उपजिलाधिकारी सदर को स्थानीय लोगों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। कहा कि अतिक्रमण हटाया जाय तथा स्वीकृति के अनुरूप रोड का चिन्हिकरण किया जाय। पीएमजीएसवाई को चिन्हिकरण हो जाने के पश्चात बाजार का डेªनेज प्लान तैयार कर मानकों के अनुरूप नाली निर्माण के निर्देश दिए। कहा कि इससे यातायात भी बाधित नहीं होगा तथा लोगों के घरों में पानी नहीं घुसेगा। चोपता बाजार से पूर्व सड़क संकरी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई को पैराफिट लगाने को कहा। भारी बरसात से कुण्डा-दानकोट में मान्वेद्र बत्र्वाल के घर के निचले हिस्सा क्षतिग्रस्त होने पर सुरक्षा दीवार तथा मार्ग पर आवश्यकतानुसार क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए। कूडे की अव्यवस्था पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को गांव के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन प्लान बनाने को कहा, जिससे कूडा का एक स्थान पर निस्तारण किया जा सके। चोपता बाजार में निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे गए सामान को जिलाधिकारी ने हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय जनता को आस-पास का क्षेत्र साफ रखने को कहा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्र, पीएमजीएमजीएसवाई के दिगपाल नेगी, जल निगम के जेई सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top