उत्तराखंड

आहरण वितरण को लेकर प्रोजेक्टर से दी जानकारी…

आहरण वितरण को लेकर प्रोजेक्टर से दी जानकारी
जिला कार्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

रुद्रप्रयाग। भारत सरकार के खरीद प्रकरण को सरल एवं पारदर्शी करने संबंधित राष्ट्रीय पोर्टल गवर्नमेन्ट ई-मार्केटप्लस (जीईएम) की एक दिवसीय कार्यशाला जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल की अध्यक्षता में आहूत की गयी।

कार्यशाला में राष्ट्रीय पोर्टल गवर्नमेन्ट ई-मार्केटप्लस (जीईएम) के प्रभारी ए राजा ने जनपद के समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों एवं व्यापारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को कार्यालय सामाग्री का क्रय जैम पोर्टल क्रय के माध्यम से करने के लिए प्रशिक्षण दिया। उन्हांेने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्राइमरी खरीदार के तौर पर कैसे पंजीकरण कराने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यशाला में व्यापारियों एवं आहरण वितरण अधिकारियों ने जैम पोर्टल के सम्बन्ध में अपने विचार रखे।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि जीईएम एक अत्यन्त मजबूत एवं लचीला मार्केटप्लेस है, जिसका सहज ज्ञान युक्त यूजर इंटरफेस (यूआई) खरीदारी को आसान बनाएगा।

इस अवसर पर उप वन संरक्षक मयंक शेखर झा, उप जिलाधिकारी सदर देवानन्द शर्मा, उपजिलाधिकारी जखोली देवमूर्ति यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी शषि सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ रमेश सिंह नितवाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चैधरी, आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ कृष्ण लाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी बलवंत सिंह रावत, एडवोकेट केएस रावत सहित व्यापारी एवं समस्त आहरण वितरण अधिकारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top