उत्तराखंड

सड़क की मांग को लेकर जोशीमठ में ग्रामीणों का आंदोलन…

जोशीमठ सड़क की मांग को लेकर जेपी कम्पनी के खिलाफ आंदोलन

इस 7 जुलाई को आपदा के चलते कही जगह क्षतिग्रस्त हुई थी यहां सड़क.

जेपी की सड़क होने के चलते पीएमजेएसवाई नहीं कर पा रहा था सड़क निर्माण कार्य.

ग्रामीण सड़क को लोनिवि को हस्तांतरण की कर रहे मांग.

जाेशीमठ : चाँई और थैंग घाटी के ग्रामीणों का बदरीनाथ हाईवे से सटे मारवाड़ी पुल स्थित जयप्रकाश कंपनी के गेट पर सड़क काे PWD काे हस्तांतरित करनें की एकसूत्रीय मांग को लेकर प्रशासन और कंपनी के खिलाफ आज से बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरु हो गया है । विकास एंव संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट हाेकर चल रहे इस आन्दाेलन से जैपी कम्पनी प्रबंधन में भी हलचलें तेज हाे गई है। अपनें क्षेत्र के विकास हेतु घाटी के ग्रामीणाें का यह आन्दाेलन प्रशासन के लिये एकबार फिर मुसीबत का सबब बन गया है।

भविष्य बदरी सड़क संघर्ष समिति के आन्दाेलन खत्म हाेने के बाद स्थानीय प्रशासन काे अब ये नये जन आन्दाेनल से दाे चार हाेना पड रहा है। सड़क और आपदा राहत सहित विकास काे लेकर चल रहे इस आन्दाेलन काे सफल बनाने के लिये ग्रामीणाें नें पूरी तैयारी की है। थैंग की ग्राम प्रधान रमा देवी कहती है कि हमारे पूरे चांई से लेकर थैंग तक आजतक नाम लेने तक का विकास नही हुआ है न सड़क दुरस्त है न पैदल पुल है घर जानें काे न अस्पताल है न विकास याेजनायें है और न ही हमारे लिये शिक्षा है । हम आज भी सभी सरकाराें के लिये गैर ह और गार ही रहेंगेै हमें सबसे पहले सड़क का मसला सुलझाना है जिसकाे लेतर प्रशासम काे JPकम्पनी पर जनता के हित मे दबाव डालना ही हाेगा नही ताे ये आन्दाेलन जारी रहेगा तू तक इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की ही हाेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top