उत्तराखंड

बद्रीनाथ हाईवे पर मची अफरा-तफरी, भूस्खलन के कारण पहाड़ टूट कर सड़क पर आ गिरा..

बद्रीनाथ हाईवे पर मची अफरा-तफरी, भूस्खलन के कारण पहाड़ टूट कर सड़क पर आ गिरा..

उत्तराखंड: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन के कारण सड़कें और हाईवे अवरुद्ध हो रहे हैं जिस कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। नदियां और नाले अपने उफान पर है। प्रदेश के कई हिस्सों में नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण बंद हो गए हैं। भूस्खलन की ऐसी ही खबर चमोली जिले से सामने आ रही हैं जहा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर भनेरपाणी में एक पूरी पहाड़ी भरभराकर सड़क पर आ गिरी। जिससे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गय।

 

आपको बता दे कि चमोली जिले में पीपलकोटी और पाखी के बीच बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर भनेरपाणी में पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया. इससे साथ ही सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटकर खाई में जा गिरा। हालांकि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, मगर मंजर इतना खौफनाक था कि कुछ देर के लिए हाइवे पर मौजूद लोगों की सांसें थम गयी। इस भूस्खलन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे साफ़ साफ दिखया जा सकता है कि बड़े-बड़े बोल्डरों के साथ पेड़ भी तिनकों की तरह बिखर गए हैं। जिसको बाद में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम लिमिटेड के अनुसार बीती रात्रि करीब 8 बजे हाईवे सुचारू कर दिया गया था, गनीमत रही की जब यह घटना हुई तब हाईवे के दोनों ओर वाहन खड़े थे, लेकिन समय रहते वाहन चालकों ने अपने वाहनों को वहां से हटा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top