उत्तराखंड

सिंचाई कम पेयजल के रूप में विकसित होंगी लिफ्ट पम्पिंग योजनाएं

शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क के क्षेत्र में होंगे बेहतर कार्य

सरकार के 100 दिन के कामकाज पर खुश

रुद्रप्रयाग। विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि जो गांव पेयजल संकट से जूझ रहे हैं, उन्हें जल्द पर्याप्त पानी मुहैया कराया जाएगा। जिले में 26  लिफ्टि पपिंग योजनाओं को सिंचाई कम पेयजल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस संबंध में शासन स्तर पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक चौधरी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे, जिसका अधिकाधिक लोगों को लाभ मिलेगा। कहा कि जो गांव सड़क से वंचित है, उन्हें यातायात सुविधा से जोडऩे के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शराब की बिक्री के सवाल पर चौधरी ने कहा कि सरकार इस संबंध में गंभीर है। धीरे-धीरे और सुनियोजित तरीके से शराब की बिक्री को कम से कम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अभाव में स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित न हो, इसके लिए ई-लर्निंग के जरिए शिक्षण कार्य कराया जाएगा। सरकार के 100 दिन के सवाल पर कहा कि, इतना जल्द किसी भी कार्य का आकलन करना सही नहीं है। कहा कि उनकी सरकार बेहतर कार्य कर रही है। इसका लाभ वर्ष २019 मेें भी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा। इस मौके पर महामंत्री अजय सेमवाल, घनश्याम पुरोहित, सुनील नौटियाल, ओपी बहुगुणा, कैप्टन हरि सिंह राणा आदि मौजूद थे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top