उत्तराखंड

तिरंगा हाथ में लेकर स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी में विधायक ने लिया हिस्सा..

तिरंगा हाथ में लेकर स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी में विधायक ने लिया हिस्सा..

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों एवं हर्षोल्लास के साथ अगस्त्यमुनि क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। विभिन्न विद्यालयों ने प्रातः नगर में प्रभात फेरी निकाली। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने भी तिरंगा हाथ में लेकर स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी में हिस्सा लेकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। राइंका, राबाइंका, चिल्ड्रन एकेडेमी, सरस्वती विद्या मन्दिर, गौरी मेमोरियल, अगस्त्य पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, गुरूकुल नेशनल स्कूल, रोज माउण्ट, ब्लूमिंग बड्स ग्रामर स्कूल, राइजिंग ईरा एकेडमी, सरस्वती शिशु मन्दिर, प्राथमिक विद्यालय आदि विद्यालयों ने प्रभात फेरी निकाली। वहीं कई स्थानीय नागरिकों ने भी तिरंगे के साथ प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया।

सभी कार्यक्रमों में आजादी का अमृत महोत्सव की धूम रही। वहीं प्रभात फेरी में नन्हें मुन्ने बच्चों के हाथों में लहराते तिरंगे का शान का अद्भुत नजारा सड़कों पर दिखा। विद्यालयों एवं सरकारी प्रतिष्ठानों में विभागाध्यक्षों ने झंडा फहरा कर मिष्ठान वितरित किया। सभी विद्यालयांें में इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। थाना, उद्यान विभाग, गांधी आश्रम, स्टेट बैंक, नगर पंचायत, सहकारी बैंक, पोस्ट ऑफिस, खेल विभाग, पशु चिकित्सालय, विकास खण्ड कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुस्तकालय, बीज भंडार, यूनियन बैंक, ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक में भी झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। वहीं क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। राइंका पठालीधार, राइंका बसुकेदार एवं राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बसुकेदार में भी स्वतंत्रता दिवस का धूम रही। प्रभात फेरी में कन्या जूनियर हाईस्कूल बसुकेदार के बच्चों के बैंेड एवं विभिन्न झांकियां आकर्षक का केन्द्र रही।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top