उत्तराखंड

केदारनाथ यात्रा पड़ावों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन..

मुख्य बाजारों में कूड़ा निस्तारण, पेयजल सप्लाई आदि की मांग..

रुद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ धाम होटल ऑनर एसोसिएशन ने यात्रा सीजन में फाटा से गौरीकुंड तक कूड़ा निस्तारण, पानी, विद्युत एवं पार्किंग आदि की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि यात्रा सीजन में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कटौती की जाती है। इसके अलावा बाजारों में लो वोल्टेज की समस्या भी बनी रहती है। उन्होंने कहा कि बाजारों में पानी की लाइने काफी पुरानी हो चुकी हैं। सीतापुर बाजार में तो विभाग ने पानी की लाइन तक नहीं बिछाई है। जबकि इन दिनों ऑल वेदर रोड़ के कार्य से कई बाजारों की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

 

उन्होंने कहा कि कई बाजारों में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था न होने से यात्रियों के अलावा स्थानीय व्यक्तियों एवं लोगों को भारी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि फाटा में अत्यधिक हेलीपैड होने के कारण यात्री वाहनों की भीड़ बढ़ जाती है और पार्किंग की समस्या गहरा जाती है। जिस कारण जाम की समस्या भी पैदा हो जाती है। उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त मांगों का निराकरण करने की मांग की है। ज्ञापन में अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी, सचिव नितिन जमलोकी, प्रमोद नौटियाल, अशोक कुनियाल आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top