सोशल

मेयर साब! दून के हाल बेहाल हैं

Mayor

मेयर साब! दून के हाल बेहाल हैं
– भाजपा को वोट देने वालों की आंखों में आंसू हैं
– इतना गंदा शहर, पहले कभी नहीं था
– सेलाकुई में सैनिक अफसर और उनकी फैमली भी आपको दिल से कोस रही है
कभी-कभी बहुत घिन आती है नेताओं पर। कई नेताओं से हाथ मिलाने के बाद हाथ धोने का मन करता है कि उनकी बदबू कहीं मेरे शरीर में न समा जाएं। सभी नेता ऐसे नहीं हैं लेकिन अधिकांश से मक्कारी और भ्रष्टाचारी की बू आती है। मेयर साब, जब से आप विधायक बने हैं आपने शहर को उसके हाल पर छोड़ दिया है। आप ऐसे तो न थे, लेकिन महत्वकांक्षा ने आपको भी दूसरों की तरह बना दिया है। जनता के लिए डंडे खाने वाले नेता थे आप। आप ही बता दीजिए कि आपने पिछले तीन महीने में शहर में कहां का चक्कर लगाया। चारों तरफ गंदगी के अंबार हैं। रिस्पना और बिंदाल के हाल बुरे, यमुना कालोनी के हाल बुरे, विजय पार्क के हाल बुरे, कांवली रोड, जीएमएस रोड के हाल बुरे, कारगी और धर्मपुर के हाल बुरे। आपको कोर्ट ने खूब फटकारा तब जाकर आपने साॅलिड वेस्ट प्लांट लगाया, लेकिन क्या फायदा? वहां बेतरतीब कचरा डाला जा रहा है। सैकड़ों ट्रक आते हैं और जैविक-अजैविक कचरा यूं ही फेंक देते हैं। न स्प्रे न पिट। कचरे का यह कैसा निस्तारण। दून से दूर सैनिक अफसर की कालोनी इसलिए बनी थी कि वो खुली हवा में सांस ले सकें। उनके परिवार महफूज रहें, लेकिन आजकल कर्नल, जनरल साब जब नाश्ते के लिए टेबल पर बैठते हैं उनकी नाक में खाने की खुशबू से कहीं अधिक शीशमबाड़े के कचरे की बदबू जाती है। सैर के लिए जाते तो रुमाल को कस कर नाक पर बांधना पड़ता है। आखिर आप कर क्या रहे हैं मेयर साब? मंत्री बनने का इंतजार।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top