उत्तराखंड

2019 में भाजपा 350 सीटें करेगी प्राप्त: तीरथ

2019 में भाजपा 350 सीटें करेगी प्राप्त: तीरथ

रुद्रप्रयाग। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 350 सीटें प्राप्त कर एक नया मुकाम हासिल करेगा। कहा कि मोदी मैजिक बरकरार है और लोगों का केंद्र सरकार के प्रति विश्वास अटूट है। उन्होंने कहा कि जनता के हित में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही है और जनता इन योजनाओं का लाभ ले रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है।

यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि मध्य प्रदेश में सिर्फ दो सीटें कम होने के कारण हम सरकार बनाने से वंचित रह गए। बावजूद यहां वोट प्रतिशत बढ़ा है। कहा कि मिशन 2019 का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य दल मोदी से घबराकर महागंठबंधन बना रहे हैं, जो असफल होगा। हम, देश के विकास के लिए समर्पित हैं और आगे भी पूरी कत्र्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते रहेंगे। ऑल वेदर रोड निर्माण में बरती जा रही लापरवाही और पहाड़ में बढ़ रहे महिला अपराधों के सवाल के जवाब में कहा कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व शासन के आला अधिकारियों से वार्ता करेंगे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, महामंत्री अजय सेमवाल, पूर्णकालिक भुवन डोभाल, नगरध्यक्ष सुनील नौटियाल, दिनेश बिष्ट, विकास डिमरी, हरि सिंह, एलपी डिमरी आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top