उत्तराखंड

प्राधिकरण की ओर से लगाये जायेंगे शिविर..

प्राधिकरण की ओर से लगाये जायेंगे शिविर
छः से 26 अक्टूबर तक लगंेगे विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर

रुद्रप्रयाग। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से माह अक्टूबर मंे विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी जीसी गुणवन्त ने बताया कि छः अक्टूबर को बारह बजे राजकीय इन्टर कालेज जखोली में तालुक विधिक सेवा समिति के सचिव एवं तहसीलदार जखोली के सहयोग से विधिक साक्षरता शिविरि का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही आठ अक्टूबर को ग्यारह बजे पीएलबी अंजना नौटियाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय नाला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि नौ अक्टूबर को ग्यारह बजे से रिटेनर लायर अरूण प्रकाष वाजपेयी द्वारा तहसील दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जायेगा और इसी दिन पीएलबी उमा जोषी द्वारा प्राथमिक विद्यालय तिमली में विधिक साक्षरता शिविर लगाया जायेगा। दस अक्टूबर को प्रातः दस बजे से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही इसी दिन पीएलबी बीना बुटोला द्वारा प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा में विधिक साक्षरता शिविर लगाया जायेगा। 11 अक्टूबर को पीएलबी गीता नौटियाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय बर्सू में विधिक साक्षरता शिविर एवं 12 अक्टूबर को प्रातः ग्यारह बजे पीएलबी रमेश नौटियाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय तिलवाड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जायेगा। 15 अक्टूबर को ग्यारह बजे से पीएलबी उमा जोशी द्वारा प्राथमिक विद्यालय विजयनगर में विधिक साक्षरता शिविर एवं 16 अक्टूबर को प्रातः ग्यारह बजे पीएलबी रमेश नौटियाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय सेमा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि 16 अक्टूबर को पैनल लायर राजीव भण्डारी की ओर से तहसील दिवस के अवसर पर रुद्रप्रयाग के क्षेत्रान्तर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, 21 अक्टूबर को राजकीय इंटर काॅलेज चन्द्रनगर में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में माॅडल कैम्प, 22 को पीएलबी गीता नौटियाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय नरकोटा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जायेगा। 23 अक्टूबर को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में स्थान सरस्वती विद्या मन्दिर बेलनी में पेटिंग प्रतियोगिता एवं 26 अक्टूबर को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कालेज कोटगी में बारह बजे से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top