उत्तराखंड

केदारनाथ पैदल यात्रा का तीर्थयात्रियों में बढ़ा आकर्षण, बर्फीले रास्तों के रोमांच का उठा रहे लुत्फ..

केदारनाथ पैदल मार्ग की चुनौतियों को यात्रा का अहम हिस्सा मानता है तीर्थयात्रि…

यात्रियों में बढ़ा केदारनाथ पैदल मार्ग का आकर्षण…

हेली टिकटों की बुकिंग में बढ़े धोखाधड़ी के मामले…

बीते वर्ष के मुकाबले कम हेली कंपनियों को मिली उड़ान की अनुमति….

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ यात्रा में इस वर्ष पैदल चलकर धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने भी नया रिकार्ड बनाया है। 24 जून तक 447748 श्रद्धालु 17 किमी की पैदल दूरी तय कर धाम पहुंच चुके हैं। जबकि बीते वर्ष 347504 श्रद्धालु ही पैदल धाम पहुंचे थे।
9 मई से शुरू हुई भगवान आशुतोष के 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ की यात्रा ने इस बार कई नए आयाम हासिल किए हैं। बीते 20 मई के बाद से यात्रा ने जो रफ्तार पकड़ी थी, वह जून के तीसरे सप्ताह तक बनी रही। केदारनाथ में बर्फीले रास्ते भी इसकी एक वजह है।

इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यात्रा के 47 दिनों में बाबा के दर्शन करने वाले कुल 7 लाख 48 हजार 140 श्रद्धालुओं में 4 लाख 89 हजार 122 इस माह में पहुंचे हैं। जबकि 2017 में पूरे यात्राकाल में भी इतने श्रद्धालु केदारनाथ नहीं पहुंच पाए थे।
यहीं नहीं, बाबा के दर्शनों के लिए इस वर्ष पैदल यात्रा का दायरा भी बढ़ा है। आंकड़ों के अनुसार 9 मई से 24 जून तक 458748 श्रद्धालु गौरीकुंड से 17 किमी की पैदल दूरी तय कर धाम पहुंचे हैं। जबकि वर्ष 2018 में पूरे यात्राकाल सिर्फ 3 लाख 47 हजार 504 श्रद्धालु ही पैदल धाम पहुंचे थे।

आस्था के सैलाब से डेढ़ माह में केदारघाटी, पैदल मार्ग के पड़ावों और धाम में कारोबार को भी नई गति मिली। साथ ही घोड़ा-खच्चरों से भी 2 लाख 32 हजार श्रद्धालु भी बाबा के दर्शनों को पहुंचे, जिससे प्रशासन को साढ़े तीन करोड़ की आमदानी हो चुकी है। पालकी व कंडी संचालक भी बीते वर्ष से डेढ़ से दो गुना अधिक कमा चुके हैं। हेलीकॉप्टर से भी 16 मई से 23 जून तक 55241 श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं।

आंकड़ों में केदारनाथ यात्रा

वर्ष, हेली सेवा से, घोड़ा-खच्चर से, पैदल, कुल यात्री

2018, 109023, 210922, 412315, 732260

2019, 51134, 238982, 458024, 748140

केदारनाथ में दर्शनार्थियों की रिकार्ड संख्या से श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की आय में भी वृद्धि हुई है। बीते वर्ष समिति को यात्राकाल में 12 करोड़ की आय हुई थी। जबकि इस वर्ष डेढ़ माह में ही आमदानी का आंकड़ा 15 करोड़ पार कर चुका है। बरसात थमने के बाद यात्रा के दो माह में समिति की कमाई 20 करोड़ पार होने की उम्मीद है।

केदारनाथ यात्रा का पहला चरण सुखद रहा है। इस दौरान उम्मीद से अधिक श्रद्धालु धाम पहुंचे। इस दौरान कुछ दिक्कतें भी आई। इन बातों को ध्यान में रखते हुए आगामी यात्रा तैयारियों के लिए नए तरीके से खाका तैयार किया जाएगा। साथ ही मूलभूत व्यवस्थाओं को बढ़ावा दिया जाएगा।

– मंगेश घिल्डियाल, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top