उत्तराखंड

केदारनाथ मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने पर तीन लोगों की मौत…

भूपेन्द्र भण्डारी
रूद्रप्रयाग। पहाड़ी से गिरते बोल्डरों ने एक बार फिर तीन लोगों की जान ले ली है। रूद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा से 5 किमी आगे चंडीधार में करीब सांम साढे सात बजे अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से बाइक सवार दो युवक और एक कार खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ के जवानो ने घायलों का सर्च और रेस्क्यू किया। तीन घायलों को फाटा अस्पताल में लाया गया, जहाँ डॉक्टर द्वारा तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार केदारनाथ की यात्रा पूरी कर वापस ऋषिकेश लौट रहे थे। मृतकों में केवल सुखजीत शर्मा पुत्र ललित शर्मा ऋषिकेश की ही पहचान हो पाई है अन्य दो मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस परिजनों से संपर्क करने में जुटी हुई है। जबकि खाई में गिरे अन्य घायलों का लगातार रेक्स्यू जारी है।

दरअसल ऑलवेदर सड़क निर्माण के तहत आरजीबी कम्पनी द्वारा जगह-जगह अनियोजित तरीके से पहाडियों को खोदा गया है जिस कारण रूद्रप्रयाग से गौरीकुण्ड तक दर्जनों स्थानों पर जानलेवा डेंजर जोन उत्पन्न हो गये हैं। पिछले वर्ष के अंत में भी बांसवाडा के पास पहाडी से गिरे मलबे की चपेट में आने से 8 कश्मीरी मजदूरों की मौत हो गई थी

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top