उत्तराखंड

जनता की समस्याओं को दूर करना अधिकारी की पहली प्राथमिकता: सतपाल महाराज

रुद्रप्रयाग पहुंचे काबीना मंत्री सतपाल महाराज, विभिन्न विकास योजना का किया शिलान्यास व लोकार्पण..

शिलापट् से रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत सिंह चैधरी का नाम गायब, जताई नाराजगी..

कार्यक्रम से केदारनाथ विधायक मनोज रावत रहे नदारद

रुद्रप्रयाग: पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, जलागम प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजना मंत्री सतपाल आज रुद्रप्रयाग जनपद पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसके बाद श्री महाराज ने तिलवाड़ा स्थित गेस्ट हाऊस में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न अधिकारियों को नसीहत देते हुए श्री महाराज ने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना अधिकारियों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जिले के अधिकारी ये समझ लें कि उन्हें विकास कार्यो में जनता को साथ लेकर चलना चाहिए। ऐसा नहीं कि अधिकारी अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी कार्यकर्ताओं या जनता की नहीं सुनता है तो उसकी शिकायत करें। इस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनता की समस्याओं का निस्तारण करने में मदद करें। जनता के पास जांए और केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दें।

दूरस्थ इलाकों में जनता को विकास योजनाओं की जानकारी नहीं होती है। उन्हें जानकारी उपलब्ध कराकर योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। श्री महाराज ने कहा कि जिले के विकास को लेकर कई महत्वकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है। इन योजनाओं के निर्माण से जनता को लाभ मिलेगा। यहां के तीर्थाटन व पर्यटन को लेकर सरकार गंभीर है। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के शिलापट पर रुद्रप्रयाग से भाजपा विधायक भरत सिंह चैधरी का नाम गायब होने से उनमें मायूसी देखने को मिली। श्री चैधरी कहा कि इन योजनाओं को स्वीकृत कराने में उन्होंने काफी प्रयास किए, मगर विभागीय अधिकारियों ने शिलापट से उनका ही नाम गायब कर दिया। शिलापट् पर केदारनाथ विधानसभा के विधायक मनोज रावत का नाम होने के बावजूद भी वे कार्यक्रम से गायब रहे।

इन विकास कार्यो का काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने किया लोकार्पण व शिलान्यास-
1- पर्यटन संरख्ना विकास निवेश कार्यक्रम के अन्तर्गत दुर्गाधार एवं तुंगेश्वर मंदिर परिसर का 7.97 करोड़ की लागत से किये गये विकास कार्य का लोकार्पण
2- जिले के कार्तिक स्वामी मंदिर का 2.55 करोड़ की लागत से विकास कार्य का लोकार्पण
3- नाबार्ड योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड अगस्त्यमुनि में सिंचाई विभाग के तहत 221.57 लाख की लागत से लिफ्ट योजना का शिलान्यास
4- नाबार्ड योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड जखोली में सिंचाई विभाग के तहत 82.31 लाख की लागत से लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास
5- क्षतिग्रस्त पर्यटन परिसम्पतियों के पुनर्निर्माण कार्य के लिए एडीबी सहायतित परियोजना के तहत तिलवाड़ा में 13न0 डूप्लेक्स हट्स (52 कक्ष), मल्टीपरपॅज हाॅल एवं योगध्यान केन्द्र का 1071.30 लाख की लागत से निर्माण का लोकार्पण
6- मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम रांसी को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किये जाने 24.55 लाख की लागत से कार्य का शिलान्यास
7- जखोली विकासखण्ड में नाबार्ड के अन्तर्गत घरड़ा एवं महेश मंदिर की सीमा गाड़ से कटाव सुरक्षा का 105.02 लाख की लागत से निर्माण का लोकार्पण
8- ऊखीमठ विकासखण्ड के कालीमठ गांव एवं मंदिर की काली गंगा से कटाव सुरक्षा योजना का 19.50 लाख की लागत से निर्माण का शिलान्यास
9- अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के बनियाड़ी गांव में एसपीएआर के तहत मंदाकिनी नदी के दाएं तकट पर कटाव सुरक्षा का 198.87 लाख से निर्माण का लोकार्पण
10- विकासखण्ड ऊखीमठ के मनसूना गांव में एसपीएआर के तहत उत्तरवाहिनी गदेरे से कटाव सुरक्षा का 19.72 लाख की योजना का लोकार्पण
11- ऊखीमठ विकासखण्ड के मिश्रा गांव भीरी के दांए तट पर बाढ़ सुरक्षा का एसपीएआर योजना के तहत 69.66 लाख से निर्माण का लोकार्पण

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top