उत्तराखंड

जनता दरबार में 51 शिकायतें दर्ज

जनता

रुद्रप्रयाग। अपर जिलाधिकारी गिरिश गुणवन्त की अध्यक्षता में पुराने विकास भवन में जनता दरबार लगाया गया। इस अवसर पर दूरस्थ क्षेत्रों से आए फरियादियों ने 51 शिकायत दर्ज कराई, जिसमें से 33 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के मद्देनजर आईआरएस टीम को सर्तक रहने के निर्देश दिए।

इस अवसर फरियादी शाकाम्बरी देवी निवासी फतेहपुर ने नहर का लगभग 250 मीटर बरसाती गदेरे से क्षतिग्रस्त होने व इलायची के बगीचे को नुकसान होने के संबंध में अधिशासी अभियंता एवं एसडीएम सदर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने, हर्षवर्धन निवासी वार्ड नम्बर तीन ऊखीमठ को रोजगार, बीपीएल क्रमांक दिलाने के संबंध में डीएसओ को आवश्यक कार्यवाही करने, मीना देवी ग्राम दरमोला ने ग्राम विकास अधिकारी सुमाडी द्वारा गलत ढंग से एपीएल कार्ड बनाए जाने की शिकायत पर सीडीओ को आवश्यक कार्यवाही करने, महिमानन्द निवासी सेमी तल्ली, गुप्तकाशी ने परिवार का विस्थापन परिवार मानकर चार लाख पच्चीस हजार का भुगतान करने क्योंकि प्रार्थी का परिवार 2013 की दैवीय आपदा की श्रेणी में दर्ज है, के संबंध में एसडीएम उखीमठ को जांच कर आख्या देने, शौका लाल निवासी पुनाड ने घर के आगे स्थित पुराने आम के पेड को कटवाने की अनुमति के संबंध में क्योंकि आम का पेड अन्दर से पूरा खोंखला हो चुका है व आधी तूफान से आवासीय मकान को क्षति पहुंच सकती है, के संबध में अपर जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को निर्धारित समय के भीतर कारवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम सदर देवानंद, सीएमओ डाॅएस के झा, अधिशासी अभियंता लोनिवि मनोज दास, पीएमजीएसवाई आरसी उनियाल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top