उत्तराखंड

बागेश्वर के ईश्वरीय लाल शाह ने जीवन भर की कमाई दे दी स्कूल को दान..

बागेश्वर के ईश्वरीय लाल शाह ने जीवन भर की कमाई दे दी स्कूल को दान..

 

 

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: आमतौर पर अपने बच्चों की सुख सुविधाओं का ख्याल तो हर शख्स रखता है लेकिन गैरों के बच्चों के लिए कुछ ही समाज सुधारक आगे आते हैं। जरुरी नहीं हैं कि वो पढ़ा लिखा हो बस कुछ कर गुजरने का हौंसला मन में होना चाहिए। इस बात को साबित कर दिखाया हैं उत्तराखंड के दूर दराज पहाड़ी क्षेत्र के भेड़ पालक ने। जिन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई स्कूल को दान कर दी। बागेश्वर के ग्राम करौली के रहने वाले ईश्वरीय लाल शाह पेशे से एक किसान और भेड़ पालक है।

 

आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण वह सिर्फ दूसरी कक्षा तक ही स्कूल पढ़ पाए जिसका मलाल उन्हें आज तक है। बता दे कि वे शिक्षा के महत्व को भली-भांति जानते हैं। गांव के जूनियर हाई स्कूल में बच्चों को उबड़ खाबड मैं खेलता देख ईश्वरी लाल शाह का दिल पिघल गया। विद्यालय में दीवार ना होने के कारण आवारा जानवर भी विद्यालय में आ जाते हैं। जिससे बच्चों की पढाई में परेशानी होती हैं। इसे देख उन्होंने मन ही मन ठान लिया कि वे विद्यालय और बच्चों के लिए कुछ करके ही रहेंगे।

इसके लिए ईश्वरी लाल ने अपने जीवन की पूंजी लगभग ढाई लाख रुपए विद्यालय को दान दिया ताकि बच्चे फील्ड में खेल सके और आवारा पशु विद्यालय में प्रवेश न कर सकें जिससे बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा पैदा ना हो। उन्होंने स्कूल को आवश्यकता होने पर और भी सहायता कराने की बात कही है। पूरे क्षेत्र में उनके इस कार्य की सराहना की जा रही है।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top