देश/ विदेश

कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड की बेटी ने बढ़ाया देश का मान…

कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड की बेटी ने बढ़ाया देश का मान…

उत्तराखंड : उत्तराखंड के बनबसा पचपकरिया की ईश्वरी जोशी ने 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक डरबन (साउथ अफ्रीका) में हुई 9वें कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है।

कराटे एसोसिएशन के सचिव भरत शर्मा और उसके कोच लक्ष्मण सिंह ने बताया कि रविवार (2 दिसंबर) को ईश्वरी जोशी ने नामीबिया और मॉरीशस की टीम को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। ईश्वरी चंपावत जिले से कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में पदक प्राप्त करने वाली पहली खिलाड़ी हैं।

इससे पहले भी उसने आस्ट्रिया और दुबई में आयोजित विश्व कराटे प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया था। उसके पिता मोहन चंद्र जोशी सेना से अवकाश प्राप्त हैं। वह एनएसजी में ब्लैक कमांडो रह चुके हैं। ईश्वरी के दो भाई भी राज्य स्तरीय कराटे चैंपियन हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top