यात्रा मार्ग पर 56 दुकानदारों के काटे चालान..
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा मार्ग में दुकानदारों की ओर से रेट लिस्ट चस्पा नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही साफ-सफाई भी नहीं रखी जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से दुकानदारों का चालान किया जा रहा है। रेट लिस्ट चस्पा न करने के साथ ही कूड़े का निस्तारण न करने वाले 56 दुकानदारों का चालान किया गया है, जिनसे 38 हजार का अर्थदंड वसूला गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जिन दुकानदारों ने रेट लिस्ट चस्पा नहीं किये हैं और साथ ही जो दुकानदार साफ-सफाई नहीं रख रहे हैं। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
इसके साथ ही यात्रा मार्ग में बिना लाईसेंस के संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों, हाॅकरों एवं ओवर रेटिंग के विरुद्ध निरंतर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग अभियान के दौरान बिना लाईसेंस घोड़ा-खच्चर, हाॅकर व ओवर रेटिंग पर 405 लोगों का चालान किया जा चुका है, जिससे दो लाख दो हजार पांच सौ की धनराशि अर्थदंड के रूप में वसूली गई है।
