उत्तराखंड

सघन चैकिंग अभियान में 17 वाहन चालकों के लाईसेंस निरस्त..

परिवहन विभाग की ओर से चलाया गया अभियान

रुद्रप्रयाग: परिवहन विभाग की ओर से जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में विभिन्न मोटर मार्गों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। विगत सप्ताह चले इस अभियान के दौरान 79 चालान किए गए, जबकि 17 वाहन चालकों के लाईसेंस को निलंबित किया गया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने बताया कि सघन चैकिंग अभियान के दौरान तिलवाड़ा-मयाली-जखोली-चिरबटिया, गुप्तकाशी-छेनागाड, गुप्तकाशी-कालीमठ-फाटा, भीरी-परकंडी-मक्कू, तिलवाड़ा-बावई-रतनपुर आदि मोटर मार्गों पर विगत सप्ताह चलाए गए सघन चैकिंग अभियान के दौरान कुल 79 चालान किए गए, जबकि 17 वाहन लाइसेंस निलंबन के साथ ही एक वाहन सीज किया गया।

कोविड-19 के अंतर्गत मास्क का उपयोग न करने पर छह वाहन चालकों के चालान किए गए। कहा कि कोविड-19 सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत वाहनों पर शपथ-पत्र के पोस्टर और मास्क नहीं तो सीट नहीं के स्टिकर लगाए गए। साथ ही वाहन चालक और सवारियों को सुरक्षित रहने के लिए जागरुक किया गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top