उत्तराखंड

इंडियन माउंटनियरिंग दल यात्रा पड़ावों में चलायेगा सफाई अभियान…

इंडियन माउंटनियरिंग दल आज सोनप्रयाग से शुरू होगा अभियान….

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया दल को रवाना …

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय कक्ष से क्लीन हिमालया अभियान के 22 सदस्यीय दल को शुभकामनाएं देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इंडियन माउंटनियरिंग फाउंडेशन नई दिल्ली के दल द्वारा केदारनाथ धाम, वासुकीताल सहित यात्रा के समस्त पडावों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इंडियन माउंटनियरिंग फाउन्डेशन द्वारा ओएनजीसी के सहयोग से क्लीन हिमालया अभियान नाम से देश के विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। क्लीन हिमालया अभियान के 22 सदस्यीय दल द्वारा सफाई अभियान चलाकर सोनप्रयाग से वासुकीताल तक यत्र-तत्र पडे़ कूडे को एकत्रित कर नीचे लाकर पंचायत को हस्तगत किया जायेगा।

अभियान का नेतृत्व कर रहे टीम लीडर दिगम्बर सिंह पंवार ने बताया कि टीम के सदस्य द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गांव-गांव में स्वच्छता जागरूक कार्यक्रम व यात्रा पडावों से कूडा एकत्रित किया जाएगा। टीम की ओर से शुक्रवार को सोनप्रयाग, पांच जुलाई को गौरीकुण्ड, छः को जंगलचट्टी व भीमबली, सात को रामबाडा व छोटी लिनचैली, आठ को बडी लिनचैली व छानी कैम्प में सफाई अभियान चलाकर दल नौ जुलाई को केदारनाथ धाम पहंुचेगा।

नौ एवं दस जुलाई को धाम और 11 जुलाई को वासुकीताल मे वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 12 जुलाई से दल केदारनाथ धाम से नीचे वापिस गौरीकुण्ड की ओर एकत्रित कूडे़ को लेकर वापिस आयेगा तथा कूडा नगर पंचायत को हस्तगत किया जाएगा। इसके साथ ही दल द्वारा आसपास के गांव के विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों व क्षेत्रीय जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा । टीम लीडर दिगम्बर सिंह पंवार ने बताया कि टीम के सभी सदस्य माउंटनियरिंग में दक्ष हंै। टीम लीडर द्वारा आतिथि तक 24 पर्वत शिखरों पर फतह हासिल की गई है। इस अवसर पर आईएएस प्रशिक्षु प्रतीक जैन, साहसिक खेल अधिकारी सुशील नौटियाल उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top