उत्तराखंड

महाविद्यालय ऋषिकेश में पुस्तकालय भवन का लोकार्पण..

महाविद्यालय

महाविद्यालय ऋषिकेश में पुस्तकालय भवन का लोकार्पण..

उत्तराखंड :  श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के कैंपस राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में दो स्मार्ट कक्षों का शिलान्यास व पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया गया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश महाविद्यालय के श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस के रूप में स्थापित होने से इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कॉलेज के ऑटोनोमस होने से सीमित सीटें होने के कारण स्थानीय छात्रों को लाभ नहीं मिल पाता था। महाविद्यालय में पुस्तकालय के स्थापित होने से छात्र छात्राओं को शोध कार्य करने में आसानी होगी।

 

 

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश मे अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने ऋषिकेश महाविद्यालय में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर स्थापित करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में लाइब्रेरी के स्थापित होने से छात्र-छात्राओं को शोध कार्य करने में आसानी होगी।

जिसमें 20 लाख पुस्तकें ऑनलाइन पढ़ी जा सकेंगी। प्रदेश के कॉलेज पुस्तकों की पर्याप्त व्यवस्था है। एक छात्र को छह-छह पुस्तकें मिल सकती हैं। महाविद्यालय में 218.22 लाख रुपये की लागत से पुस्तकालय भवन निर्मित किया गया है। महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से केंद्र पोषित योजना के राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान फेस 2 के अंतर्गत भूतल में निर्मित दो स्मार्ट कक्षों का निर्माण किया जाना है। जिनकी लागत 135.35 लाख है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि छात्र-छात्राओं के सुविधा के लिए शत-प्रतिशत फर्नीचर, प्रोफेसर सभी व्यवस्थाओं से महाविद्यालयों को सुसज्जित किया जा रहा है।

इस अवसर पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी, पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. एनपी माहेश्वरी, पूनम पाठक, डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान पोखरियाल, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुधा भारद्वाज, दिनेश सती, भास्कर बिजल्वाण, नितिन सक्सेना आदि थे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top