उत्तराखंड

हाई रिस्क पर कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई….

हाई रिस्क पर कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई…

हाई रिस्क प्रेगनेंसी के मामलों में विशेष ध्यान दें चिकित्सा अधिकारी…

मां एप्प पर निरंतर सूचना अपडेट करने के निर्देश…

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न…

रूद्रप्रयाग। स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय बैठक में एनएनसी पंजीकरण, चार एनएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, हाई रिस्क प्रिगनेंसी (एचआरपी) निगरानी, बीसीजी टीकाकरण एवं पूर्ण प्रतिरक्षण पर विशेष ध्यान देने व अधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की मां एप के माध्यम से निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एसके झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विगत नौ माह में स्वास्थ्य योजनाओं के लक्ष्यों की समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एनएनसी पंजीकरण, चार जांच, संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने, पूर्ण प्रतिरक्षण के कार्यों में वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में समस्त गर्भवती महिलाओं की संस्थागत व सुरक्षित प्रसव में कोताही बरते जाने पर कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अधिक खतरे वाली महिलाओं के सुरक्षित प्रसव कराने के उद्देश्य से जनपद स्तर संचालित मां योजना के तहत एएनएम निरंतर निगरानी करें व संबंधित सूचनाओं को निरंतर अपडेट करें।

उन्होंने मातृ-मृत्यु व शिशु मृत्यु एवं नवजात शिशु मृत्यु के मामलों में आशा, आशा फेसिलिटेटर, आशा ब्लाक समन्वय, एएनएम को तत्काल सूचना ब्लाक स्तर पर सूचना देने को कहा। इस अवसर पर आरसीएच (रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ) पोर्टल पर अपडेशन की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गर्भवती महिला एवं नवजन्म शिशुओं को प्रदान की जाने वाली समस्त स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी को आरसीएच पोर्टल पर निरंतर अपडेट करने को कहा।

इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की समीक्षा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाने, लाभार्थियों को जनपद के अनुबंधित चिकित्सालयों में योजना का लाभ देने व क्लेम प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ऊखीमठ डाॅ सचिन चैबे, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जखोली डाॅ आशुतोष, डाॅ विशाल वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक हिमांशु नौडियाल, जिला डेटा प्रबंधक अशोक नौटियाल, जिला कम्युनिटी मोबलाइजर आशा कार्यक्रम डाॅ अनिल नौटियाल, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती रजनी रावत, अशोक गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top