उत्तराखंड

विकलांग परिवार की मदद को प्रशासन आया आगे

विकलांग परिवार की मदद को प्रशासन आया आगे , गैस कनेक्शन किया वितरित, आंखों के इलाज की औपचारिकता शुरू

रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम गहड़खाल के विकलांग परिवार को प्रशासन की ओर से सरकारी सुविधाएं दी जा रही हैं। मीडिया में खबर प्रकाशित आने के बाद हरकत में आये अधिकारियों ने गांव पहुंचकर परिजनों को सहायता प्रदान की।
दरअसल, गहड़खाल गांव में रघुवीर सिंह सहित उसकी बेटी और मां विकलंाग हैं और सरकारी स्तर से उन्हें कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही थी। मीडिया में खबर आने के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और परिजनों को सुविधाएं पहुंचाने की कार्रवाई शुरू की। बृहस्पतिवार को जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली विकलांग परिवार के घर पहुंचे और उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया। साथ ही खाद्यान्न भी वितरण किया।

श्री कोहली ने बताया कि विकलांग रघुवीर सिंह और उनकी बेटी के आंखों का इलाज भी कराया जायेगा और सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन से भी जोड़ा जायेगा। बताया कि विकलांग रघुवीर सिंह को पेंशन नहीं मिल रही है, जबकि उनकी लड़की और वृद्ध माता को पेंशन का लाभ मिल रहा है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने विकलांग रघुवीर की पेंशन संबंधी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top