उत्तराखंड

केदारनाथ धाम में 17 फीट से अधिक बर्फ….

केदारनाथ धाम में 17 फीट से अधिक बर्फ….

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में 17 फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है, जिससे यहां मंदिर का दरवाजा भी ढकने के कगार पर पहुंच चुका है। मंगलवार रात्रि से धाम में बर्फबारी हो रही है। इधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ सहित मध्य हिमालय के निचले इलाकों में जमकर बर्फ गिरी है। रुद्रप्रयाग सहित घाटी क्षेत्रों में दोपहर तक तेज बारिश हुई।

केदारनाथ में मंगलवार रात्रि को 10 बजे से बर्फ शुरू हो गई थी, जो बुधवार दिनभर जारी रही। इस दौरान धाम में करीब 2.5 फीट तक नई बर्फ जम चुकी है, जिसके चलते यहां 17 फीट से अधिक बर्फ जम गई है। मंदिर का पश्चिमी दरवाजे का सिर्फ ऊपरी हिस्सा दिख रहा है।

धाम में मौजूद वुड स्टोन के कैप्टन सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते 21 जनवरी से अभी तक धाम में हर दूसरे या तीसरे दिन बर्फबारी हो रही है। छह वर्षो में यह पहला मौका है, जब धाम में 17 फीट तक बर्फ जमा हुई है। यहां बिजली, पानी और संचार सेवा ठप पड़ी है। इसके अलावा परिसर सहित समुची केदारपुरी में भारी बर्फ जमा है।

उधर, मद्महेश्वर व तुंगनाथ सहित चोपता, दुगलबिट्टा, बनियाकुंड, हरियाला डांडा, कोदिमा, त्रियुगीनारायण, रांसी, गौंडार सहित कालीमठ के कालशिला, चौमासी, चिलौंड, जाल तल्ला व मल्ला में भारी बर्फबारी हुई है। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित जनपद के अन्य घाटी क्षेत्रों में दोपहर बाद तक बारिश हुई। इसके बाद मौसम में सुधार हुआ, जिस पर लोगों ने राहत की सांस ली।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top