उत्तराखंड

उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इसकी सूचना सभी जिलो में भेज दी है। इसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है।
इसके अलावा अलकनंदा, मंदाकिनी, काली और गोरी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि यमुनोत्री पैदल मार्ग पर विशाल बोल्डर गिरने से घोड़ा-खच्चरों की आवाजाही बाधित हो गई है, हालांकि पैदल यात्रा जारी है। बारिश के चलते बदरीनाथ और केदारनाथ राजमार्ग पर बोल्डर गिर रहे हैं। बदरीनाथ राजमार्ग के लामबगड़ में कई घंटे राजमार्ग बाधित रहा। कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में मलबा आने से आधा दर्जन सड़कों पर यातायात बाधित रहा। हालाँकि सड़के खोल सी गई हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top