उत्तराखंड

स्वास्थ्य विभाग ने दूरस्थ क्षेत्र में लगाया स्वास्थ्य शिविर…

वायरल बुखार को लेकर सचेत है विभाग: डॉ झा

रुद्रप्रयाग। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली की ओर से भरदार क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने लाभ लिया।

भरदार क्षेत्र के आयुर्वेदिक चिकित्सालय खरगेड और प्राथमिक विद्यालय चौरियां भरदार में वायरल की शिकायत को देखते हुए स्वास्थ्य कैम्प आयोजित कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर का लाभ उन लोगों को मिला, जो चिकित्सालय आने में असमर्थ थे। इस दौरान अधिकतर लोगों को वायरल की शिकायत थी। इस दौरान लोगों को निशुल्क औषधि वितरित भी की गई। साथ ही आंखों के मोतियाबिंद की भी जांच की गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि जिन क्षेत्रों में वायरल की शिकायतें मिल रही हैं, वहां डॉक्टर की टीम भेजकर तुरंत उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह की बीमारी को लेकर पूरी तरह से सचेत है।

इस मौके पर डॉक्टर अजय आनंद गोस्वामी, डॉ नमिता चौहान, डॉ जिज्ञासा सिंह, फार्मासिस्ट एस के सिंह, मनोज कुमार, नीता मेवाल, नीलम राणा, दरमान लाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top