उत्तराखंड

स्वच्छता के लिए किसी प्रोटोकॉल की आवश्यकता नहीं: राज्यपाल

देहरादून। राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने जनता मिलन हॉल, मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में ‘स्वच्छता ही सेवा’ का शुभारम्भ किया।  उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर दो स्वच्छता रथों को रवाना भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रकाश पंत, राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य सहित विधायकगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

राज्यपाल ने कहा कि हमें स्वच्छता को अपनी आदत बनाना होगा। स्वच्छता राष्ट्रीय महत्व का जनहित से जुड़ा विषय है। इसमें कोई प्रोटोकॉल की आवश्यकता नही होती है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम साफ सफाई करने के साथ स्वच्छता बनाए भी रखेंगे। स्वच्छता लगातार चलने वाला अभियान है। ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से इसे ऊर्जा मिलती है। राज्यपाल ने हस्ताक्षर करके स्वच्छता का संकल्प भी लिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top