उत्तराखंड

गौरीकुंड हाईवे पर मलबा गिरने का सिलसिला जारी

गौरीकुंड हाईवे पर मलबा गिरने का सिलसिला जारी , सौड़ी और रामपुर में आया भारी मलबा, एनएच विभाग को करनी पड़ी खासी मशक्कत

रुद्रप्रयाग। लगातार हो रही बरसात और आॅल वेदर रोड़ की कटिंग के चलते मंगलवार को रुद्रप्रयाग-गौरीकंुड हाईवे सौड़ी और रामपुर में मलबा तथा चट्टान खिसकने से अवरुद्ध हो गया। सुबह लगभग साढे़ तीन बजे से सौड़ी के पास बंद चल रहे हाईवे को एनएच लोनिवि ने पहले सुबह साढे चार बजे तक सुचारू कर दिया था। इसके बाद यह मार्ग दुबारा पौने सात बजे पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आने से बंद हो गया, जिस पर लोनिवि एनएच ने फिर से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया और दोपहर डेढ़ बजे तक हाईवे को साफ कर वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को खोल दिया गया। इसके बाद गौरीकुंड हाईवे रामपुर के पास सुबह दस बजे पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया और एनएच की मशीनों ने यहां पर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। साढे दस बजे तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई।

हाईवे पर सीतापुर में पहाड़ी से पेड़ गिरने से आधा घंटे तक जाम रहा। इस दौरान यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। जाम लगने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। बारिश एवं आलवेदर रोड़ की कटिंग के चलते पिछले दो सप्ताह लगातार गौरीकुंड हाईवे बंद होने का सिलसिला जारी है। घंटो हाईवे बंद रहने से कई लोगों के आवश्यक कार्य समय से नहीं हो पा रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top