उत्तराखंड

आज से पेट्रोल-डीजल के ये हैं रेट उत्तराखंड में, इन दो जिलों में पहुंची कीमत 91 पार..

आज से पेट्रोल-डीजल

आज से पेट्रोल-डीजल के ये हैं रेट उत्तराखंड में, इन दो जिलों में पहुंची कीमत 91 पार..

उत्तराखंड : राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बढ़त दर्ज नहीं की गई है। बुधवार को भी राजधानी देहरादून में पेट्रोल 89.70 व डीजल 81.97 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। देश के कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं। वहीं उत्तराखंड में पिथौरागढ़ और चमोली जिले में पेट्रोल की कीमत 91 रुपये पार हो चुकी है।

 

 

शहरों में इतनी है आज कीमत..

शहर –  पेट्रोल -डीजल (रुपये प्रति लीटर)

देहरादून – 89.70 – 81.97

मसूरी – 90.52 – 82.63

पिथौरागढ़ – 91.13 – 83.39

बागेश्वर – 90.20 – 82.58

अल्मोड़ा – 89.94 – 82.18

चंपावत – 90.30 – 82.67

रुद्रप्रयाग – 89.29- 81.58

ऋषिकेश – 89.49 – 81.73

चमोली, गोपेश्वर – 91.56 – 83.98

हरिद्वार- 89.16 – 81.42

जानिए आपके शहर में कितना है पेट्रोल-डीजल के दाम..

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

 

 

महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाली पद यात्रा..

महंगाई के विरोध में सहसपुर कांग्रेस कमेटी ने सहसपुर बाजार में पद यात्रा निकाली है। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया है। ब्लॉक में पद यात्रा संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि प्रदेशभर में महंगाई के विरोध में कांग्रेस पद यात्रा निकाल रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस पर सरकार को कोई नियंत्रण नहीं है। सरकार महंगाई पर रोक लगाने में विफल साबित हुई है। ब्लॉक अध्यक्ष मेघ सिंह ने कहा कि सरकार की नीतियां गलत साबित हो रही हैं। जिसका सीधा असर महंगाई पर पड़ रहा है। बेरोजगारी बढ़ रही है। युवा के हाथों के लिए काम नही है। उन्होंने केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top