उत्तराखंड

शिविर लगाकर मरीजों का किया मुफ्त ईलाज….

शिविर लगाकर मरीजों का किया मुफ्त ईलाज….

शौर्य डोभाल की बुलंद टीम पहुंची सतेराखाल….

रुद्रप्रयाग। बुलंद उत्तराखंड सामाजिक अभियान के तहत शौर्य डोभाल द्वारा गढ़वाल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में रुद्रप्रयाग जिले के तल्लानागपुर पट्टी के सतेराखाल का क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यहां के स्थानीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय में चिकित्सकों की टीम ने आसपास के गांव नारी, खतेणा, स्युपुरी, सतेरा, तमिन्ड, सन, स्यूण्ड, दरम्वाड़ी, थलासू के 150 से भी अधिक मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों जनरल फिजिशियन व महिला विशेषज्ञ ने निःशुल्क जांच की। स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों का मुफ्त चिकित्सा उपचार किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों में स्वास्थ्य शिविर के प्रति उत्साह देखा गया और ग्रामीण जनता ने शौर्य डोभाल के सामाजिक कार्य की सराहना की। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गंभीर सिंह बिष्ट, अंकित थपलियाल, विक्रम पैलड़ा, मोहन सजवान, दयाल सजवान, उषा चमोला, जयकृत बिष्ट, कैप्टन दलबीर सिंह रावत, प्रेम सिंह नेगी, त्रिभुवन बर्त्वाल, जितेन्द्र बर्त्वाल, गोपाल सिंह, मोहन बुटोला, शिवचरण बर्त्वाल आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top